ज्योति यादव। नागल बुलंदावाला मे आज ग्रामीणों व कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए सरकार का पूतला फूका सभी ग्रामीणों कि मांग है कि सड़क चौड़ी ना होने के कारण आए दिन सड़क पर दुर्घटनाए देखने को मिलती है लोगो को आवाजाही मे भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध मे घोषणा भी कि थी लेकिन घोषणा के बाद भी रोड नहीं बन पाई।
रोड चौड़ी ना होने की वजह से कई घटनाएं हो चुकी है एक नाबालिग छात्रा दर्दनाक दुर्घटना का शिकार हुई तो कुछ दिन पूर्व एक पूर्व सैनिक भी दुर्घटना का शिकार हो गए । जिस वजह से नाराज ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आज प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि इस संबंध में सरकार शीघ्र ही कोई फैसला नहीं लेती तो 10 मार्च को एसडीएम को ज्ञापन और उसके बाद अगर कारवाई नही हुई तो फिर उसके बाद दुधली मार्ग पर धरना प्रदर्शन के साथ सड़क जाम की कारवाही का अल्टीमेटम दिया।
इस मौके पर कांग्रेस नेता गौरव चौधरी, मनोज नोटियाल, पूर्व प्रधान सीमलास ग्रांट उमेद बोरा, रफल सिंह, बिरेंद्र थापा, शेखर ज्याला, सचिन कन्याल के साथ तमाम लोग रहे मौजूद।