Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मंथन शिविर में भाजपा की पोल खोल कर रख दी -धीरेंद्र प्रताप

Doiwala - Uttarakhand Congress Vice President Dhirendra Pratap said that the three-day brainstorming camp organized in Rishikesh of the Congress has exposed the misrule of the BJP and now the BJP should be ready for defeat in the 2022 elections. Dhirendra Pratap today Talking to reporters at Congress headquarters. He said that the Congress is making an agitational strategy for the 2022 assembly elections and it includes visits like Parivartan Yatra, Dhol Ki Pol Khol Yatras, Hisab do Jawab Do. He said that in the last 3 days, top Congress leaders Harish BJP has no answer to the questions raised by Rawat, Ganesh Godiyal Pritam Singh and in-charge Devendra Yadav ji. He said that where the President of Congress has gone on a tour of Garhwal district today, the newly appointed Leader of Opposition Shri Pritam Singh has gone on a tour of Kumaon. He said that soon all the leaders of the party would work to shake the roots of BJP's misrule in their respective areas. He said that unemployment, inflation and corruption are such questions, which the Congress will take to the people and expose the BJP. He said that on August 8, thousands of agitators of the state would gherao the Chief Minister's residence and on August 9, on the occasion of Revolution Day, Congress would celebrate the entire state as "Remembrance Day" of the leaders who died for the country's independence. On this occasion, along with Dhirendra Pratap, party's state secretary, Mahesh Joshi and Uttarakhand's selected state agitational joint committee's central secretary Narendra Sothiyal were also present.

रिपोर्ट- ज्योति यादव

डोईवाला – उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा हम कि कांग्रेस के ऋषिकेश में आयोजित तीन दिवसीय मंथन शिविर ने  भाजपा के कुशासन की पूरी पोल खुल गई है और अब भाजपा को 2022 के चुनाव में हार के लिए तैयार हो जाना चाहिए ।धीरेंद्र प्रताप आज कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेश 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए आंदोलनकारी रणनीति बना रही है और इसमें परिवर्तन यात्रा ,ढोल की पोल खोल यात्राओं ,हिसाब दो जवाब दो जैसी यात्राओं को शामिल किया गया है ।उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं हरीश रावत, गणेश गोदियाल प्रीतम सिंह व प्रभारी देवेंद्र यादव जी ने जो सवाल उठाए हैं भाजपा के पास उनका कोई जवाब नहीं है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष आज जहां गढ़वाल जनपद के दौरे पर निकल गए हैं वही प्रतिपक्ष के नवनियुक्त नेता श्री प्रीतम सिंह जी कुमाऊं के दौरे पर चले गए हैं । उन्होंने कहा की ‌ शीघ्र ही पार्टी के तमाम  नेता अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा  कुशासन की जड़ों को हिलाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा बेकारी महंगाई और भ्रष्टाचार ऐसे सवाल हैं, कांग्रेस जिन्हें जन जन में ले जाएगी और भाजपा का पर्दाफाश कर देगी ।उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को राज्य के हजारों आंदोलनकारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेश पूरे राज्य में देश की आजादी के लिए शहीद हुए नेताओं का” स्मरण  दिवस” के रूप में  मनाएगी।

इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप के साथ पार्टी के प्रदेश सचिव श्री महेश जोशी और उत्तराखंड चयनित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय सचिव नरेंद्र  सोठियालभी मौजूद थे

Exit mobile version