Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आबकारी मंत्री यशपाल आर्य की  विभागीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक, दिए गए ये अहम निर्देश

Dehradun - State Excise Minister Yashpal Arya reviewed the meeting with the departmental officers related to the Excise Department in the Vidhan Sabha Hall. In the meeting, directions were given to increase the enforcement team and raids for the prevention of illicit liquor. It was informed in the meeting that in the financial year 2021-22, the target of Rs.2267 crore has been achieved against Rs.2051 crore, which is an increase of 114 percent. In the current year also, the target of 2207 crores has been achieved so far. Instructions were given to take the recovery work seriously. In the Excise Department structure, 245 posts are lying vacant against a total of 626 posts. In this regard, instructions were given to fill up the posts of general and backlog. 10 posts for Excise Inspector have been sent to the Commission for requisition. Reorganization of the department was also discussed so that enforcement work could be increased. Instructions were given to keep special focus in enforcement work and recovery work. In the meeting, the non-recovery of 93 crores in the last four years has been considered as serious. In this regard, it was directed that action should be taken against the district level officer who was found to be negligent. Instructions were given to increase the quota of Bajpur Distillery and it was said that increasing the quota of foreign liquor would help Bajpur Distillery to come out of the economic crisis. Secretary Excise Sachin Kurve, Additional Commissioner Administration Uday Singh Rana, Additional Commissioner Headquarters AR Semwal, Joint Commissioners BS Chauhan, Ramesh Singh and TK Pant etc. were present in the meeting along with other departmental officers.

देहरादून – प्रदेश के आबकारी मंत्री यशपाल आर्य द्वारा आबकारी विभाग से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ विधान सभा कक्ष में बैठक की समीक्षा की गयी।बैठक में अवैध शराब की रोकथाम के लिए प्रवर्तन दल और छापेमारी में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2051 करोड रूपये के सापेक्ष 2267 करोड रूपये का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है, जो 114 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान वर्ष में भी अभी तक 2207 करोड का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। वसूली कार्य को गम्भीरता से लेने का निर्देश दिया गया।

आबकारी विभाग ढाॅचे में कुल 626 पद के सापेक्ष 245 पद रिक्त चल रहे है। इस सम्बन्ध में सामान्य और बैकलाग के पद भरने के निर्देश दिये गये। आबकारी निरीक्षक के लिए 10 पद आयोग को अधियाचन के लिए भेजे गये है।विभाग के पुर्नगठन पर भी चर्चा की गई, जिससे प्रवर्तन कार्य में वृद्धि की जा सके। प्रवर्तन कार्य और वसूली कार्य में विशेष फोकस रखने के निर्देश दिया गया। बैठक में पिछले चार वर्षो में 93 करोड की वसूली नही हो पाने को गम्भीर माना गया है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि लापरवाही बरतने वाले जनपद स्तर के अधिकारी पर कार्यवाही की जाय।

बाजपुर डिसलरी का कोटा बढाने के निर्देश दिये गये तथा कहा गया कि विदेशी मदिरा का कोटा बढाने से बाजपुर डिसलरी को आर्थिक संकट से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर बैठक में सचिव आबकारी सचिन कुर्वे, अपर आयुक्त प्रशासन उदय सिंह राणा, अपर आयुक्त मुख्यालय ए0 आर0 सेमवाल, सयुक्त आयुक्त बी0 एस0 चैहान, रमेश सिंह एवं टी0के0 पन्त आदि सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

 

 

 

Exit mobile version