ज्योती यादव,डोईवाला। पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन और राही नेत्रधाम देहरादून के सहयोग से मारखम ग्रांट बुल्लावाला में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया और चश्मे भी बनाए गए। निशुल्क नेत्र जांच शिविर में लगभग 150 लोगों ने जांच कर निशुल्क दवाइयां दी और उन्हें चश्मा पहनने की सलाह दी।
पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन उपाध्यक्ष सुरेश पुंडीर ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश में सेना ही ऐसी इकाई है जहाँ धर्म और जाति से ऊपर उठकर सोचा जाता है ऐसे में समाज में एकता बनाए रखने के लिए पूर्व सैनिक समय-समय पर सामाजिक और अन्य कार्यों में अपना योगदान दे रहे है संगठन सचिव जनरल सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद एक सैनिक की जिम्मेदारी परिवार,समाज और देश के प्रति और ज्यादा बढ़ जाती है कहा कि सेवानिवृत्ति सैनिकों के संगठन एक जुट होकर समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए कार्य करें तभी देश में बदलाव का सपना पूरा होगा।
नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर चिंतन देसाई ने कहा कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है इसलिए हमें इसकी देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। मोबाइल का प्रयोग कम से कम करना चाहिए, दुपहिया वाहन पर चश्मा लगाकर चलना चाहिए और समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए।
इस मौके पर संगठन महासचिव जरनैल सिंह, संगठन सचिव प्रताप बिष्ट, राजेश रावत,अरुण पेटवाल, महिपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, पूर्व प्रधान पीतांबर दत्त चमोली, कुसुम शर्मा, अजय शर्मा,विशाल, सूर्य सिंह नेगी, अमन रावत आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।