
ज्योती यादव,डोईवाला। नगर पालिका डोईवाला के अंतर्गत नगर चौक पर भगवान राम की शोभायात्रा निकल गई राम भक्तों ने भगवान राम के जयकारे लगाए, शोभा यात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की वेशभूषा में कलाकार सजे हुए नजर आये, वाद्य यंत्रों की धुन पर शोभा यात्रा शक्ति भवन मंदिर से प्रारंभ होकर डोईवाला चौक पर समापन हो गई,
शोभा यात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा से राम भक्तों ने स्वागत किया, नगर चौक पर एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था ने कार्यक्रम को रोचक बना दिया, राम भक्तों द्वारा दिये भी जलाये गए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए शहरी विकास एवं वित्त मंत्रीप्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पांच शताब्दियों का वनवास समाप्त हो गया है यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व ही था जिसने 500 वर्षों बाद राम मंदिर निर्माण को संभव बनाया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मे सभी इसके लिए साक्षी बन रहे हैं हिंदू धर्म के महत्व को पूरी दुनिया मान रही है।
विशिष्ट अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि पूरे देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में उल्लास रहा। उन्होंने कहा कि सनातनी और हिंदूवादी संगठनों के साथ साथ दूसरे धर्म के लोगो ने भी आयोजन में बढ़कर हिस्सा लिया और श्री राम के लोक मंगल संदेश से खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे है।
कार्यक्रम में और दायित्वकारी करन बोहरा कार्यक्रम संयोजक अजय गुप्ता,संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल,ओमकार नारंग, रामनिवास अग्रवाल,निखिल गुप्ता, रोहित गुप्ता,गुरमीत अरोड़ा, ऋषि अग्रवाल,मनोज महावर,बॉबी शर्मा,अनूप प्रकाश अग्रवाल, वैभव अग्रवाल,राहुल गुप्ता,गौरव अग्रवाल,उपकार अग्रवाल,सचिन अग्रवाल,राजेश गुप्ता आदि हजारों की संख्या में रामभक्त गण मौजूद रहे।