ज्योती यादव,डोईवाला। स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के तहत दशहरा मेला ग्राउंड में संत निरंकारी मिशन के सेवादार, नगर पालिका कर्मचारी, महिला समूह और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया।
इस दौरान पहुंचे विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखने में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने वार्ड वासियो से अपील किया कि पॉलिथीन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक है।
सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार व संस्कार भारती ईश्वर चंद अग्रवाल ने कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य, स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी।
सेनेटरी निरीक्षक सचिन रावत ने कहा कि स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान जारी रहेगा और अंतिम दिन 2 अक्टूबर को जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, जनप्रतिनिधि अमित कुमार, संदीप कुमार, आशीष कैठत,विनोद कुमार, विकास, दीपू तारा धर्मावती द्रोपती, कोमल देवी रीता नेगी, पूनम तोमर, राम मूर्ति ताई,कुलदीप खत्री, सफाई सुपरवाइजर सुरेंद्र कुमार, नीरज कुमार,जगदीश कुमार के अलावा पर्यावरण मित्र और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।