Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बिना भेदभाव सभी को मिल रहा है योजनाओं का लाभ–रमेश पोखरियाल “निशंक”

ज्योति यादव,डोईवाला। भाजपा जनसंपर्क अभियान के तहत डोईवाला मंडल के भानियावाला क्षेत्र मे पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल के नेतृत्व में घर घर जाकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के जनहित योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है हरिद्वार सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्वला योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की।

भानियावाला क्षेत्र की लाभार्थी सपना देवी और शशि देवी को कुछ ही समय पहले पीएम आवास योजना के तहत अपना खुद का पक्का घर मिला है लाभार्थियों ने बातचीत के दौरान बताया कि पीएम आवास योजनाओं को आवास विहीन गरीब परिवारों के लिए वरदान बताया है कहा कि अब तक हमारा परिवार कच्चे मकान में रहता था और बरसात के दिनों में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान मिल गया और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

साथ ही सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने क्षेत्र वासियों को पत्रक वितरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सकारात्मक और इच्छाशक्ति के कारण कोविड-19 जैसी जानलेवा बीमारी से बच गए,क्योंकि काफी कम समय में वैक्सीन देकर लोगों की जान सरकार द्वारा बचाई गई, कहा कि होने वाले निकाय और लोकसभा चुनाव में भाजपा केंद्र सहित अन्य राज्यों में मजबूती से सरकार बनेगी।

महाजनसंपर्क अभियान में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, पूर्व विधायक देशवाल कर्णवाल,जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा,डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, महामंत्री रविंद्र बेलवाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा, कोमल देवी, रीता नेगी,सुबोध नौटियाल, गणेश रावत, पुरुषोत्तम डोभाल, संदीप नेगी, मदन पाल, बुध सिंह चौहान आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version