Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में भी बेटियों को मिला पिता की संपत्ति का हक

संवाददाता(अल्मोड़ा) :उत्तराखंड में बेटियों को भी अब पिता की संपत्ति पर हक मिलेगा। पिता के निधन के बाद जमीन-मकान आदि के राजस्व रिकॉर्ड में बेटों के साथ अविवाहित बेटी का नाम दर्ज होगा। कैबिनेट की अगली बैठक के लिए राजस्व विभाग यह प्रस्ताव तैयार करने में जुटा है। महिला सशक्तिकरण का संदेश देने और बैंक से कर्ज लेने में महिलाओं की दिक्कतें दूर करने के लिए राज्य सरकार राजस्व रिकॉर्ड में पति के साथ पत्नी का नाम भी दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

राजस्व विभाग इस बदलाव के लिए तो प्रस्ताव तैयार कर ही रहा है, साथ ही अब अविवाहित बेटी का नाम भी पिता की संपत्ति के रिकॉर्ड में दर्ज करने की तैयारी है। विभाग के मुताबिक, इस फैसले के बाद अगर किसी व्यक्ति का निधन होता है, तो उसकी संपत्ति के रिकॉर्ड में पत्नी, बेटों और बेटों की पत्नियों के साथ ही अविवाहित बेटी का नाम भी दर्ज होगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि, संपत्ति विवाद कम हो सकें और महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

भारी भरकम हो जाएगी खतौनी

राजस्व रिकॉर्ड में महिलाओं और बेटियों के नाम दर्ज होने का बड़ा असर पड़ेगा। कई परिवारों में बेटे और बेटियों की संख्या अधिक होने एवं रिकॉर्ड में बेटों की पत्नियों के भी नाम

ये हक भी

 

मौजूदा व्यवस्था

Exit mobile version