उत्तराखंडगढ़वाल

एक्सक्लूसिव ETV TIMES : बार खुलते ही विभाग हुआ अलर्ट, मारी बार में रेड, पकड़ी गई शराब

responsivevoice_button=”Hindi Female”]

संवाददाता(देहरादून):  राजधानी दून में बार खुलते ही आबकारी विभाग भी एक्शन में आ गया है। वन डे बार लाइसेंस लेने के बाद बची शराब को दोबारा सर्व करते हुये आबकारी विभाग ने पहले सूचना पर स्वयं शराब खरीदने की आड में रेड को अंजाम दिया है। मनोज उपाध्याय के नेतृत्व में जनपदीय प्रवर्तन टीम से निरीक्षक नीलम राणा,पान सिंह राणा,उमराव सिंह टीम में शामिल रहे। राजधानी के यूके सेट्रल नामक बार में ये रेड आयोजित की गई थी।

बार में अवैध रूप से शराब पिलाये जाने की सूचना प्रवर्तन टीम को मिली थी। लिहाजा टीम के एक सदस्य ने पहले ग्राहक बनकर रेस्टोरेंट में शराब मांगी जिसे शराब परोस भी दी गई। इस बीच बाहर इंतजार कर रही टीम ने यूके सेंट्रल बार में रेड कर दी। सहायक आबकारी आयुक्त मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि नियमानुसार लॉक डाउन से बंद हो चुके बार को पहले अवशेष स्टॉक की सूचना विभाग को देनी चाहिये थे लेकिन ऐसा नही हुआ। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है विभागीय अधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है। बहुत भारी तदाद में शराब मिली है जिसकी गणना की जा रही है। वहीं सूत्रों की मानें तो मामले में सेक्टर वन के एक स्टाफ की मिलीभगत की भी चर्चायें जोरों पर है हलांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0