Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Estimated Budget Passed : नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक आयोजित, 2022-23 के अनुमानित बजट को किया पारित

Estimated Budget Passed

Estimated Budget Passed

Estimated Budget Passed : डोईवाला। नगर पालिका परिषद के सभागार में शनिवार को पालिका अध्यक्षा सुमित्रा मनवाल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। जिसमें 12 प्रस्ताव पारित करते हुए वर्ष 2022-23 का अनुमानित बजट पारित किया गया।

Estimated Budget Passed : जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत की गई जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा

बजट में रू 35,60,93,909.00 की आय एवं रु 35,33,50,000.00 का व्यय प्रस्तुत किया गया। पालिका बैठक में पेयजल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत की गई जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

Estimated Budget Passed : आउटसोर्स किए जाने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए

जिसमे पालिका क्षेत्र में सीवर लाइन, पेयजल आपूर्ति, पथ प्रकाश व्यवस्था, मार्ग निर्माण पर चर्चा की गई। सभी विभागों द्वारा अपने विभाग से होने वाले कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार किए जाने का आश्वासन दिया गया। पालिका द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की निविदा किए जाने, लेगिसी वेस्ट के निस्तारण की निविदा, 15 वित्त आयोग मद में प्राप्त धनराशि से सफाई वाहनों को क्रय किए जाने, मैकेनाइज्ड तरीके से सफाई व्यवस्था आउटसोर्स किए जाने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए।

Estimated Budget Passed : अवर अभियंता आशीष ममगाई, आदि उपस्थित थे

बोर्ड बैठक में सभासद मनीष धीमान, बलविंदर सिंह, हिमांशु राणा, नरेश मनवाल, राजेश भट्ट, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, ईश्वर सिंह रोथान, लक्ष्मी, रेणु, गौरव मल्होत्रा, अब्दुल कादिर, गीता खत्री, शिवानी, सुनीता सैनी, दीपिका नेगी, सुषमा कोठारी एवं पालिका कार्यालय कर्मी लेखाकार सतीश चमोली,  सफाई निरीक्षक सचिन रावत, परमीत कुमार, अवर अभियंता आशीष ममगाई, आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version