Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पर्यावरण मित्रों ने अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया

ज्योती यादव,डोईवाला। बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद डोईवाला के समस्त पर्यावरण मित्रो ने भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर फूल मालाये अर्पण कर उनकी पुन्य तिथि मनाई।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने भी पर्यावरण मित्रो के साथ भीम राव अम्बेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पण किये।

इस दौरान अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा डोईवाला के प्रभारी राजेश मंचल ने कहा कि आज देश मे सफाई से जुड़े लोगों की दयनीय दशा है जिस कारण आज हम भीम राव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मना रहे है हम सब संकल्प कर रहे है कि हमारी राज्य सरकार से जो स्थाई करण की मांग है उसे पूरा करवा कर रहेंगे और जो नगर पालिका परिषद संबंधित जो हमारी मांगे अभी तक पूरी नही की गई उसे भी पूरी करवा कर रहेंगे इसके लिये आवश्यक हुआ तो आंदोलन भी करेगे ।

इस मौके पर शाखा प्रभारी राजेश मंचल, शाखा अध्यक्ष राजू लोट ,कार्यकारी शाखा अध्यक्ष वीरू गोड़ियाल, सचिव रोहित , सूरज , सुरेन्द्र मंचल ,दीपक, अंकित,हरी नीरज , नरेश,सीमा देवी ,सुरेखा, आशा देवी ,मनोज रेखा ,बीना ,शिवानी, रमेश ,अर्जुन आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version