Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

धामी के नेतृत्व में युवाओं में उत्साह,2021 चुनाव में मिलेगा लाभ : कौशिक

Dehradun - BJP State President Madan Kaushik said that the reins of the state are in the hands of youth leadership and certainly there is enthusiasm and hope among the youth. He said that the Chief Minister has had a golden tenure of one month and he has proved his commitment towards development in one month. The government is reaching out to the needy sitting at the last end. MLAs, ministers and senior officers of the organization are traveling in the areas and listening to the problems of the people. He said that the BJP is seriously moving ahead on the roadmap for 2021. A workshop will be organized this month in which senior workers and full time volunteers will participate. BJP will go among the people due to development and service work. Shri Kaushik took a jibe at Congress's thinking camp and said that Congress could not even play the role of opposition while in opposition. Where the Congress remained silent in the Legislative Assembly, it was completely unsuccessful in working even among the public. Congress spent its entire time fighting for leadership and now it has lost public trust. Kaushik said that his campaign before the election is not going to benefit him. Even during the Corona period, the people came to know the reality of Congress and when people were upset and all political parties and social organizations were engaged in service work, Congress was busy in protest instead of service work. Congress only wants power, but now people have understood it.

देहरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश की बागडोर युवा नेतृत्व के हाथों में है और निश्चित रूप से युवाओ में जोश है और उमीदें है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का एक माह का स्वर्णिम कार्यकाल  रहा है और उन्होंने एक माह में विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की है।सरकार अंतिम छोर पर बैठे जरुरतमन्द तक पहुँँच रही है। विधायक,मंत्री और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी क्षेत्रो में प्रवास कर रहे है और लोगों की समस्याये सुन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा 2021 के रोडमैप पर गंभीरता से आगे बढ़ रही है। इस माह कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ता और पूर्णकालिक स्वयंसेवक प्रतिभाग करेंगे। भाजपा विकास और सेवा कार्यों की बदौलत जनता के बीच जाएगी। श्री कौशिक ने कांग्रेस के चिन्तन शिविर पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए विपक्ष की भूमिका भी नही अदा कर सके । कॉंग्रेस जंहा विधान सभा में  खामोश रही वही जनता के बीच में भी कार्य करने में पूरी तरह असफल रही। कांग्रेस ने पूरा समय नेतृत्व की लड़ाई में व्यतीत किया और अब वह जनता का विश्वास खो चुकी है।

कौशिक ने कहा कि चुनाव से पहले उसके प्रपन्च का उसे कोई लाभ नहीं होने वाला है। कोरोना काल में भी जनता ने कांग्रेस की हकीकत को जाना और जब लोग परेशान थे और सभी राजनैतिक दल और सामाजिक संगठन सेवा कार्यो में लगे थे  तो कांग्रेस सेवा कार्यों के बजाय धरना प्रदर्शन में मशगूल थी। कांग्रेस को महज सत्ता चाहिए,लेकिन उसे अब जनता समझ चुकी है।

Exit mobile version