Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Enrollment Process Begins : डोईवाला तहसील में दावेदारों के नामांकन पत्र की बिक्री और दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू..!

Enrollment Process Begins

Enrollment Process Begins

रिर्पोट– ज्योति यादव

Enrollment Process Begins : डोईवाला विधानसभा में आज से दावेदारों के नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से ही शुरू हो चुकी है लगातार एक के बाद एक दावेदारों ने नामांकन पत्र लिए, पहले दिन लगभग 14 दावेदारों ने नामांकन पत्र लिए जिसमें भारत भूषण ,पुरुषोत्तम डोभाल, आरती देवी रावत, त्रिरेंद्र सिंह, राजकिशोर, बलविंदर सिंह नेगी, शिव प्रसाद सेमवाल ,राजू मौर्य, मोहित उनियाल, रणजोध सिंह, राजीव सैनी, प्रतीक बहुगुणा, अजय रावत आदि लोगों ने नामांकन पत्र लिए।

Enrollment Process Begins : नामांकन पत्र 11 से 3:00 तक ले और जमा कर सकते

नामांकन पत्र 11 से 3:00 तक ले और जमा कर सकते हैं, एसडीएम युक्ता मिश्र ने कोविड गाइडलाइन के साथ आचार संहिता का पालन करने की सभी लोगों से अपील की।
तहसील परिसर के आसपास पुलिस सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

Enrollment Process Begins : कार्यकर्ताओं में निराशा दिख रही है

हालांकि भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित ना होने से दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में निराशा दिख रही है इसके साथ ही यूकेडी, आम आदमी पार्टी, निर्दलीय तमाम अन्य दलों के लोगों में उत्साह दिखा।

Exit mobile version