Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ तीसरे टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर

The England cricket team has suffered a major setback before the third T20 against Sri Lanka. In fact, the team's star player Jos Buttler has been ruled out of the third T20 and ODI series due to a calf injury in the right leg. He will be replaced by David Malan in the ODI series. According to the ECB, 'Buttler felt a little restless after playing the first match and was sent for an MRI scan on Thursday morning, which showed minor problems, after which he was ruled out of the second match.' Let us tell you that Butler played a brilliant innings of 68 runs in the first T20 and England won the first T20 by eight wickets. Let us inform that England have captured the T20 series against Sri Lanka 2-0. The third match will be played on 26 June. After this, a three-match one-day series will be played between the two teams, which will start from June 29.

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर सीधे पैर में पिंडली की चोट के कारण तीसरे टी-20 और वन-डे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वन-डे सीरीज में उनकी जगह डाविड मलान लेंगे। ईसीबी के अनुसार, ‘पहला मैच खेलने के बाद बटलर खुद को थोड़ा बेचैन महसूस कर रहे थे और गुरुवार सुबह उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया, जिसमें थोड़ी सी दिक्कतें आईं, जिसके बाद वह दूसरे मैच से बाहर हो गए।’ बता दें कि बटलर ने पहले टी-20 में 68 रन की शानदार पारी खेली थी और इंग्लैंड ने पहला टी-20 आठ विकेट से जीता था। बता दें कि इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। तीसरा मुकाबला 26 जून को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 29 जून से होगी।

 

Exit mobile version