इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ तीसरे टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर सीधे पैर में पिंडली की चोट के कारण तीसरे टी-20 और वन-डे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वन-डे सीरीज में उनकी जगह डाविड मलान लेंगे। ईसीबी के अनुसार, ‘पहला मैच खेलने के बाद बटलर खुद को थोड़ा बेचैन महसूस कर रहे थे और गुरुवार सुबह उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया, जिसमें थोड़ी सी दिक्कतें आईं, जिसके बाद वह दूसरे मैच से बाहर हो गए।’ बता दें कि बटलर ने पहले टी-20 में 68 रन की शानदार पारी खेली थी और इंग्लैंड ने पहला टी-20 आठ विकेट से जीता था। बता दें कि इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। तीसरा मुकाबला 26 जून को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 29 जून से होगी।