Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ऊर्जा विभाग कर्मियों ने ली हड़ताल वापस, इन बिंदुओं पर बनी सहमति

Dehradun - State Energy Minister Dr. Harak Singh Rawat held talks with the employees' unions regarding the strike of the Energy Department employees on 14-point demands. The employees' unions conveyed their various demands. During the talks, some points were agreed upon and on other points, the Minister decided to resolve them soon after asking for time. In the meeting, the officials of Uttarakhand Vidyut Adhikari Karmachari Samyukta Sangharsh Morcha decided to withdraw the strike in the interest of the state. Dr. Harak Singh Rawat assured the employees that their legitimate demands would be resolved at the earliest and for the other demands, a committee has been formed at the government level, whose report would be presented before the cabinet.

देहरादून – प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने 14 सूत्री मांगों को लेकर ऊर्जा विभाग कर्मियों की हड़ताल के सम्बंध में कर्मचारी संगठनों से वार्ता की। कर्मचारी संगठनों ने अपनी विभिन्न मांगों से अवगत कराया। वार्ता के दौरान कही बिंदुओं पर सहमति बनी एवं अन्य बिंदुओं पर मंत्री ने समय मंगाकर जल्द ही समाधान करने निर्णय लिया।

बैठक में उत्तराखंड विधुत अधिकारी कर्मचारी सयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदेश हित में हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया। डॉ हरक सिंह रावत ने कर्मचारियों को आश्वत किया कि उनकी जायज मांगों का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा एवं जो अन्य मांगे है, उनके समाधान के लिए शासन स्तर पर कमेटी बनाई गई है जिसकी रिपोर्ट मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

मंत्री द्वारा कर्मचारी संगठनों से इन मांगों के समाधान के लिए एक माह का समय देने का अनुरोध किया, जिस पर सभी कर्मचारी सहमत हुए एवं हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया। डॉ हरक सिंह रावत ने कहा सभी कर्मचारी परिवार के सदस्य की भांति है एवं इस प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उत्तराखंड विधुत अधिकारी कर्मचारी सयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक इंसारुल हक ने मोर्चे की सभी मांगो को स्वीकार करने के लिए डॉ हरक सिंह रावत का आभार प्रकट किया एवं हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। बैठक में निदेशक ऊर्जा (यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल) दीपक रावत, पूर्व निदेशक नीरज खैरवाल , उत्तराखंड विधुत अधिकारी कर्मचारी सयुक्त संघर्ष मोर्चा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version