Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

रेलवे लाइन के पास हटाया गया अतिक्रमण

Doiwala - Encroachment was removed by the railway administration of the people who were living in construction of kutcha houses for many years near the Prem Nagar railway gate of Doiwala. These people said that they have been living here for many years, till now they do not have any place to live. No one has come forward from the administration to help them, one of them is a pregnant woman, Bharat Bhushan Pele also gave a memorandum to the SDM for the support of these people. So that they also got 15 days to vacate the land, but due to lack of proper place, these people could not go from there, so today the encroachment was removed by the railway administration.

रिपोर्ट- ज्योति यादव

डोईवाला – डोईवाला के प्रेम नगर रेलवे फाटक के पास कई सालों से कब्जा कर कच्चे मकान बनाकर रह रहे लोगों का रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया ।  इन लोगों का कहना था कि ये कई सालों से यहां रह रहे हैं, अभी तक इनके पास रहने की कोई जगह नहीं है । प्रशासन से इनकी मदद के लिए अभी कोई सामने नहीं आया है इनमें से एक गर्भवती महिला भी है भारत भूषण पेले द्वारा इन लोगों के समर्थन के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया । जिससे कि इन्हें जमीन खाली करने के लिए 15 दिन की मोहलत भी मिली, लेकिन कोई उचित जगह ना मिलने के कारण यह लोग वहां से नहीं जा पाए, तो आज रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया।

Exit mobile version