ज्योती यादव, डोईवाला। नगर पालिका क्षेत्र डोईवाला के गांव हंसूवाला में हाथियों ने किसानों की लगभग तीन बीघा गन्ने की फसल नष्ट कर दी है सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन एडवोकेट ने बताया के हंसूवाला गांव में हाथियों ने आतंक मचा रखा है हाथियों के द्वारा किसानों की गन्ने की लगभग तीन बीघा भूमि नष्ट करदी है जिसके चलते किसानों में भारी आक्रोश था, तो किसानों के द्वारा वन विभाग का पुतला दहन कर वन विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए ।किसानों का लाखो का नुकसान हाथियों के द्वारा किया गया है किसानों के उपर हर तरफ से मुसीबत ही बनी हुई है वहीं हाथियों के द्वारा गन्ने के खेत की बगल में बनी बाउंड्री वाल को भी तोड़ कर नीचे गिरा दिया गया है ,वहीं हाथियों ने किसानों की फसल को नष्ट कर दिया है साकिर हुसैन ने कहा के पूर्व में भी किसानों की फसल को नष्ट किया गया था तो किसानों ने इलेक्ट्रिक फेंसिंग तार बाड़ की मांग उठाई थी लेकिन कोई भी ऐसा पुख्ता इंतजाम वन विभाग के द्वारा नही किया गया है जिससे इन हाथियों और अन्य जंगली जानवरों पर लगाम लगाई जा सके,कहा कि यदि वन विभाग के द्वारा अगर अब भी कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो किसान जल्द ही वन विभाग के विरुद्ध आंदोलन कर अपना अत्याधिक रोष व्यक्त करेंगे।
इस मौके पर अब्दुल मालिक, मोहम्मद जमाल ,मुमताज हसन, मोमिन तौकीर अहमद हबीब आदि किसान मौजूद रहे।