Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लच्छीवाला देहरादून हाईवे पर आया हाथी का जोड़ा मचा कोतुहल…

ज्योती यादव,डोईवाला। देहरादून मणिमाई मंदिर हाईवे लच्छीवाला में जंगल से निकलकर एक हाथी  करीब शाम के 6:30 बजे सड़क पर आ गया। जिससे कौतूहल मच गया उसी के तुरंत बाद दूसरा हाथी भी सड़क पर आ गया दोनो हाथियो  को देखकर लोग वीडियो बनाने लगे।

 एक  हाथी जंगल से निकलकर सड़क पार करके दूसरे जंगल में चला गया उसी के बाद दूसरा हाथी भी जंगल में चला गया।

आवाजाही करने वालों ने सड़क पर आए दोनो हाथियों के आने की सूचना वन विभाग को दी इससे पहले वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती दोनो हाथी जंगल में प्रवेश  कर चुके थे

बता दे की कई मर्तबा हाथी एक जंगल से दूसरे जंगल में जाने के लिए सड़क क्रॉस करने के लिए हाईवे पर आ जाता है जिससे आवाजाही बाधित होती है और लोगों को दिक्कत आती है वन क्षेत्राधिकारी लच्छीवाला घनानंद उनियाल ने बताया कि हाथी दिखाई देने पर वन विभाग को तत्काल सूचना दें। जिससे समय पर खदेड़ा जा सके बताया कि बुधवार को हाथी सड़क पर आ गया था।

Exit mobile version