Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून में चल रही इलेक्ट्रॉनिक बसें  झेल रही लाखों का घाटा, अब तक हुआ इतने का नुकसान

ehradun - The capital Dehradun is moving towards a smart city. At present there are five electronic buses plying on the roads of Dehradun. This bus is running from ISBT to Raipur. It is worth noting that these electronic buses running on the roads of Dehradun are facing losses. Yes, in the last two months, these electronic buses have suffered a loss of more than two lakhs. City Bus Union President Vijay Vardhan Dandriyal has given this information. Vijay Vardhan Dandriyal has disclosed this by applying RTI! Under Right to Information it was revealed that Dehradun Smart City Limited suffered a loss of 3 lakhs in 1 month by 1 electric bus and if the same loss was done by 30 buses on 10 years agreement If it happens, the loss will cross 100 crores! 5 55825 kms traveled by electric buses in 2 months and Avery Trans Company has to take 37 lakh 67 thousand 6 hundred 49 rupees from Smart City Limited and passenger fare for 2 months 11 Lakh 14 thousand 7 hundred 5 rupees have come and in 2 months there has been a loss of about 30 lakh rupees including the conductor.

देहरादून – राजधानी देहरादून स्मार्ट सिटी की ओर कदम बढ़ा रही है । वर्तमान में देहरादून की सड़कों पर पांच इलेक्ट्रॉनिक बसे चल रही है । यह बसे आईएसबीटी से रायपुर पर दौड़ रही है ।  गौर करने वाली बात यह है कि देहरादून की सड़को पर चल रही ये इलेक्ट्रॉनिक बसें घाटा झेल रही है । जी हां पिछले दो महीनों में इन इलेक्ट्रॉनिक बसों ने दो लाख से ऊपर का घाटा झेला है । इस बात की जानकारी सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने दी है । विजय वर्धन डंडरियाल ने आरटीआई लगाकर इस बात का खुलासा किया है!सूचना के अधिकार के तहत खुलासा हुआ कि 1 इलेक्ट्रिक बस द्वारा 1 महीने में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 3 लाख का नुकसान हुआ और यदि 10 साल के एग्रीमेंट पर 30 बसों द्वारा यही नुकसान हुआ तो नुकसान 100 करोड़ के पार हो जायेगा!5 इलेक्ट्रिक बसों द्वारा 2 महीने में 55825 किलोमीटर का सफर तय किया गया और स्मार्ट सिटी लिमिटेड से एवेरी ट्रांस कंपनी ने 37 लाख 67 हजार 6 सौ 49 रुपये लेने हैं और यात्री किराया 2 महीने का 11 लाख 14 हजार 7 सौ 5 रुपये आया है और 2 महीने में नुकसान हुआ है कंडक्टर समेत करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Exit mobile version