Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Elections In Five States : उत्तराखण्ड समेत पांच राज्यों में 690 सीटों पर होगा चुनाव

Elections In Five States

Elections In Five States

गोवा 40 सीट
उत्तर प्रदेश 403 सीटे
पंजाब 117 सीट
उत्तराखण्ड 70 सीट
मणिपुर 60 सीट

Elections In Five States : 5 राज्यो में होंगे चुनाव

1620 पोलिंग बूथों पर महिला कर्मचारी रहेगी।
हर बूथ पर 1250 मतदाता वोट डाल सकेंगे।
उम्मीदवारों को आपराधिक जानकारी देनी जरूरी।
900 ऑब्जर्वर चुनाव पर रखेंगे।
पैसे के दुरुपयोग पर जीरो टोरलेन्स।

Elections In Five States : हर वोटर को उम्मीदवार का बैकग्राउंड

हर वोटर को उम्मीदवार का बैकग्राउंड जानने का अधिकार।
तीन बार दर्ज केसेज की जानकारी अखबारों में देंगे उम्मीदवार।
ECI सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
आगामी चुनावों में उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन नामांकन सुविधा उपलब्ध है, हालांकि यह स्वैच्छिक होगी।
करोना पीड़ित मरीजों को मोहिया कराए जाएंगे बैलेट पेपर।

Elections In Five States : मतदान केंद्रों को बढ़ाकर 30,330 करना होगा

पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या में कमी के कारण हमें मतदान केंद्रों को बढ़ाकर 30,330 करना होगा। इससे कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 हो गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा चुनाव तैयारी के लिए पहले हमने स्वास्थ्य सचिव , केंद्र सरकार और हेल्थ एक्सपर्ट के साथ बातचीत की है। मुख्य चुनाव आयुक्त
चुनाव में धनबल का इस्तेमाल रोका जाएगा। गैरकानूनी पैसे-शराब पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है । मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा महिलाओं के लिए 1620 पिंक पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।

80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का बयान – चुनाव की अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू , चुनाव आयोग ने सभी एजेंसियों को अलर्ट किया।
सभी कर्मचारी पूरी तरह वेक्सीनेटड

सभी मतदान कर्मी कोरोना वारियर माने जाएंगे।
सबको डबल वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज।
सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी की जाएगी – चुनाव आयोग

Elections In Five States : राज्य की विधानसभा सीट का कार्यकाल पांच साल ही रह सकता

हर राज्य की विधानसभा सीट का कार्यकाल पांच साल ही रह सकता है। समय पर चुनाव कराना लोकतांत्रिक शासन सुनिश्चित कराने के लिए जरूरी है। चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी ऐसे होंगे, जो टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। उन्हें एहतियाती अतिरिक्त खुराक भी दी जा सकेगी।हर राज्य की विधानसभा सीट का कार्यकाल पांच साल ही रह सकता है। समय पर चुनाव कराना लोकतांत्रिक शासन सुनिश्चित कराने के लिए जरूरी है। चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी ऐसे होंगे, जो टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। उन्हें एहतियाती अतिरिक्त खुराक भी दी जा सकेगी।

Exit mobile version