Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

चुनाव आयोग ने की हाईकोर्ट से रिपोर्टिंग रोकने की अपील, मीडिया पर साधा निशाना

After the Madras High Court rebuke, the Election Commission has banned ban on the procession after the counting of Assembly elections, but the Election Commission has appealed to the High Court to ban the media reporting. According to the Election Commission, the way the oral comments of the court are reporting. It is tarnishing the image of the Election Commission. The Election Commission says that the news of the court has been shown in the media for some time. Especially the news related to the Election Commission which is visible. It is raising questions on the constitutional body. Such reporting is shocking the image of the Election Commission.

मद्रास हाईकोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध भले लगा दिया है, लेकिन चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट से मीडिया की रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की अपील की है। चुनाव आयोग के मुताबिक अदालत की मौखिक टिप्पणियों पर जिस तरह से रिपोर्टिंग की जा रही है। उससे चुनाव आयोग की छवि धूमिल हो रही है। चुनाव आयोग का कहना है कि पिछले कुछ समय से अदालत की खबरों को मीडिया में दिखाया जा रहा है। खासकर चुनाव आयोग से जुड़ी खबरें जो दिख रही हैं। उससे संवैधानिक संस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस तरह की रिपोर्टिंग से चुनाव आयोग की छवि को धक्का लग रहा है।

 

Exit mobile version