ज्योती यादव,डोईवाला। सड़कों पर घूमते फिरते लगभग एक दर्जन आवारा पशुओं की वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही आपस में लड़ने से कई बार लोगों को चोटिल होने के साथ साथ उनके चार पहिया और दो पहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहे हैं।
स्थानीय लोगों को कहना है कि नगर पालिका परिषद इस और ध्यान नहीं दे रहा है रेलवे रोड व्यापारी बबीस चावला ने बताया कि 3 अगस्त को मेरी माता प्रेमलता चावला बाजार से सामान लेकर घर वापस जा रही थी लेकिन खूंखार सांडों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, उनके पेट में 10 टाके आए हैं वह अस्पताल में भर्ती है।
रेलवे रोड व्यापारी गौरव गोयल ने कहा रेलवे रोड आवारा पशुओं का अड्डा बना हुआ है लेकिन नगर पालिका परिषद को कई बार कहने के बावजूद भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे रेलवे रोड के व्यापारियों में रोष उत्पन्न हो रहा है उप जिलाधिकारी अर्पणा ढौंडियाल और नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी को ज्ञापन सौपकर आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की।
कहा की यदि यहां से इन पशुओं को नहीं हटाया गया तो स्थानीय लोग आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, सचिन कुमार,कुलदीप सत्यराही,गुरदीप सिंह,सनी दीपक आदि मौजूद रहे।