Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून आपसी विवाद में बड़े ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट !

Elder killed his younger brother in a mutual dispute!s

देहरादून:  रायपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। मौके से बड़ा भाई फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची औऱ सारे मामले की जानकारी ली। वहीं पुलिस फरार आरोपी के तलाश में जुटी है।

आपको बता दें कि मामला रविवार का है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार स्थित पेरिस विहार बस्ती में ज्ञान सिंह के 18 वर्षीय बेटे विशाल का किसी बात को लेकर सगे भाई नीरज से विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि नीरज ने छोटे भाई फर फावड़े से वार कर दिया। जिसके बाघायल को कोरोननेशन अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओऱ आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार नीरज रोडवेज में मैकेनिक का काम करता है और उसका छोटा भाई विशाल नशेड़ी प्रवृत्ति का था।

Exit mobile version