ज्योति यादव,डोईवाला (एसएनबी)। भाजपा, कांग्रेस समेत कुल आठ दावेदारों ने नगर पालिका डोईवाला के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र जमा किए।
सोमवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम कोर्ट में पर्चे दाखिल किए। तहसील के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
कांग्रेस से सागर मनवाल, निर्दलीय प्रत्याशी थॉमस मैसी, निर्दलीय मोहन सिंह चौहान, बीजेपी से नरेंद्र सिंह नेगी, निर्दलीय संजीव सैनी, आप से यामिनी, निर्दलीय राजवीर खत्री व निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद अकरम ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये।
एसडीएम अपर्णा ढोंडियाल ने बताया की नामांकन प्रक्रिया के चौथे और अंतिम दिन अध्यक्ष पद का कोई नामांकन पत्र नहीं बिका। हालांकि, आठ लोगों ने नामांकन पत्र जमा किया है।