Effigy Warning : डोईवाला। नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 अठुरवाला आदर्श ग्राम सभा में राज्य सरकार व जल संस्थान द्वारा जनता को शुद्ध जल ना दिए जाने से गुस्साई जनता ने दी भानियावाला की दुर्गा चौक पुतला फूंकने की चेतावनी।
Effigy Warning : सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य करतार सिंह नेगी ने जल संस्थान व सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है यदि जल संस्थान व सरकार इस 24 घंटे मे अठुरवाला वार्ड नबंर 7 कि जनता को शुद्ध जल उपलब्ध नही कराएगी तो जनता सरकार व जल संस्थान के खिलाफ पुतला दहन किया जाएगा।
Effigy Warning : आम आदमी को शुद्ध जल भी नहीं पिला पाई
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास तो दूर आम आदमी को शुद्ध जल भी नहीं पिला पाई। इतने अशुद्ध जल से क्षेत्रवासियों के बीमार होने के पूरे पूरे लक्षण है। खराब पानी अनेकों बीमारियों की जड़ होती है।
रिपोर्ट- ज्योति यादव