Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का लव जिहाद और धर्मांतरण पर बड़ा बयान , कहीं ये बात

Dehradun: Uttarakhand Education Minister Arvind Pandey, while giving a statement regarding love jihad and conversion, has said that a strict law should be made on it in the state. Education Minister Arvind Pandey said that he wants to assure that the government will make very strict laws to stop incidents like love jihad in the state. Let us inform that Education Minister Arvind Pandey has given a statement on the matter of conversion of Sikh families in Jammu and Kashmir. He has said that we condemn such incidents in the strongest words and people of any religion are not in favor of conversion. He said that the society should come forward regarding this.

देहरादून – उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर बयान देते हुए राज्य में इस पर एक कठोर कानून बनाने के बात कही है।  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि आश्वासन देना चाहते हैं कि प्रदेश में लव जिहाद जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार बेहद कठोर कानून बनाएगी। बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जम्मू-कश्मीर में सिख परिवारों के धर्मांतरण के मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटनाओं की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं और किसी भी धर्म के व्यक्ति धर्मांतरण के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि समाज को इस को लेकर आगे आना चाहिए।

 

 

Exit mobile version