Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन ऐसे कर रही लोगो की मदद, अब तक इतनी रकम वापस कराई

In view of the increasing cyber crime in the state, the Suraksha Chakra helpline, which has been started, seems to be fully functional. For your information, let me tell you that on June 17, the e-Suraksha Chakra helpline number 155260 was started. It is worth noting that a total of 63 calls have been received on this helpline number in just two days. Of these 63 calls, 30 calls were found to be related to Financial Sahiba fraud. Under the Mission E-Suraksha Chakra on the CFCFRMS portal, the police team got a total amount of 3,45,251/- (three lakh forty five thousand two hundred fifty one) from cyber thugs, as well as 4,43,304/- (four lakh forty three thousand). Three hundred and four) rupees have been held in various banks and wallets, whose withdrawal process is in vogue.*

देहरादून – प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए शुरू की गई सुरक्षा चक्र हेल्पलाइन पूरी तरीके के मुश्सतेद नजर आ रही है । आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बीती 17 जून को ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन नम्बर 155260 को शुरु किया गया था । गौर करने वाली बात यह है कि महज दो दिन में इस हेल्पलाईन नम्बर पर कुल 63 कॉल प्राप्त हो चुके है । इन 63 कॉल 30 कॉल वित्तीय साहिबा धोखाधड़ी से संबंधित पाई गई।

पुलिस टीम को CFCFRMS पोर्टल पर मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत कुल 3,45,251/- (तीन लाख पैंतालिस हजार दो सौ इकावन) रुपये) की धनराशि साईबर ठगो से वापस करायी , साथ ही 4,43,304/- (चार लाख तितालिस हजार तीन सौ चार) रुपये विभिन्न बैंक एवं वॉलेट में होल्ड कराये गये है जिनकी वापसी की कार्यवाही प्रचलित है ।*

आप ऐसे कर सकते है, हेल्पलाईन का इस्तेमाल

पीड़ित को वित्तीय साइबर धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाईन नम्बर 155260 पर देनी होगी, जिसके बाद ई-सुरक्षा चक्र कन्ट्रोल रुम द्वारा तत्काल इस सूचना को गृह मन्त्रालय के NCRP पोर्टल पर दर्ज कर दिया जायेगा। इस सूचना के अंकित होने के पश्चात गृह मन्त्रालय से पीड़ित को एक लिंक SMS  के माध्यम से भेजा जायेगा। पीड़ित द्वारा इस लिंक पर क्लिक कर अपनी शिकायत 24 घण्टे के अन्दर NCRP पोर्टल पर पंजीकृत कराना आवश्यक है।

Exit mobile version