उधमसिंहनगर – पंजाब पुलिस और ऊधमसिंहनगर एसटीएफ के काशीपुर में संयुक्त आपरेशन में हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई आधुनिक हथियार बरामद किये गये हैं। बता दें संयुक्त आपरेशन में स्पेशल टास्क फोर्स की कुमाऊँ यूनिट CO पूर्णिमा गर्ग और 16 टीम एसटीएफ के साथ ही पंजाब के क्राइम कंट्रोल यूनिट के इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह और 10 अन्य सदस्यों की टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई थी जिसमे पंजाब के 3 खूंखार गैंगेस्टर ओटोमेटिक हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गये वहीं इनको शरण देने वाले फार्म हाउस स्वामी को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों का नाम संदीप सिंह उर्फ भल्ला , फतेह सिंह और अमनदीप सिंह है जिनपर दर्जनों संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। सभी बदमाशों ने काशीपुर कुंडेश्चरी के गुलज़ार पुर निवासी जगवन्त सिंह के फार्म हाउस में शरण ली हुई थी।
ऊधमसिंहनगर एसटीएफ प्रभारी पूर्णिमा गर्ग ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के कुछ बदमाशों के काशीपुर कुंडेश्वरी के ग्राम गुलजार पुर स्थित फार्म हाउस में शरण लेने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर ऊधमसिंहनगर एसटीएफ और पंजाब पुलिस संयुक्त रूप से बदमाशों की तलाश में पहुंची। जहाँ पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में दोनों ओर से लगभग दो दर्जन गोलियां चली। लेकिन पुलिस व एसटीएफ ने आखिरकार बदमाशों को दबोच लिया। एसटीएफ प्रभारी पूर्णिमा गर्ग ने मीडिया को बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कोई हताहत नही हुआ। बदमाशों के पास से पुलिस को दो ऑटोमैटिक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं और फिलहाल बदमाशों से पूछताछ जारी है।