Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

काशीपुर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पंजाब के 4 इनामी बदमाशों को धर दबोचा,पढ़े पूरी खबर

n the joint operation of Punjab Police and Udham Singhnagar STF in Kashipur, four miscreants have been arrested and many modern weapons have been recovered from them. In the joint operation, Kumaon Unit CO Purnima Garg of Special Task Force and 16 team STF along with Inspector Pushpendra Singh of Crime Control Unit of Punjab and 10 other members had an encounter with the gangsters in which 3 dreaded gangsters of Punjab. While arrested with automatic weapons, the farm house owner who sheltered them has also been arrested. The names of the arrested miscreants are Sandeep Singh alias Bhalla, Fateh Singh and Amandeep Singh, on whom charges have been registered under dozens of serious sections. All the miscreants had taken shelter in the farm house of Jagwant Singh, a resident of Gulzarpur in Kashipur Kundeshwari. Giving more information, Udhamsinghnagar STF in-charge Purnima Garg said that some miscreants of Punjab had received information about taking shelter in the farm house of Gulzarpur village of Kashipur Kundeshwari. On receiving the information, Udham Singhnagar STF and Punjab Police jointly reached in search of the miscreants. Where the miscreants started firing on seeing the police. About two dozen bullets were fired from both the sides in the encounter. But the police and STF finally caught the miscreants. STF in-charge Purnima Garg told the media that there was no casualty from either side during the encounter. Police have also recovered two automatic pistols and cartridges from the miscreants and at present the interrogation of the miscreants is going on.

उधमसिंहनगर – पंजाब पुलिस और ऊधमसिंहनगर एसटीएफ के काशीपुर में संयुक्त आपरेशन में हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई आधुनिक हथियार बरामद किये गये हैं। बता दें संयुक्त आपरेशन में स्पेशल टास्क फोर्स की कुमाऊँ यूनिट CO पूर्णिमा गर्ग और 16 टीम एसटीएफ के साथ ही पंजाब के क्राइम कंट्रोल यूनिट के इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह और 10 अन्य सदस्यों की टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई थी जिसमे पंजाब के 3 खूंखार गैंगेस्टर ओटोमेटिक हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गये वहीं इनको शरण देने वाले फार्म हाउस स्वामी को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों का नाम संदीप सिंह उर्फ भल्ला , फतेह सिंह और अमनदीप सिंह है जिनपर दर्जनों संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। सभी बदमाशों ने काशीपुर कुंडेश्चरी के गुलज़ार पुर निवासी जगवन्त सिंह के फार्म हाउस में शरण ली हुई थी।

ऊधमसिंहनगर एसटीएफ प्रभारी पूर्णिमा गर्ग ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के कुछ बदमाशों के काशीपुर कुंडेश्वरी के ग्राम गुलजार पुर स्थित फार्म हाउस में शरण लेने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर ऊधमसिंहनगर एसटीएफ और पंजाब पुलिस संयुक्त रूप से बदमाशों की तलाश में पहुंची। जहाँ पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में दोनों ओर से लगभग दो दर्जन गोलियां चली। लेकिन पुलिस व एसटीएफ ने आखिरकार बदमाशों को दबोच लिया। एसटीएफ प्रभारी पूर्णिमा गर्ग ने मीडिया को बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कोई हताहत नही हुआ। बदमाशों के पास से पुलिस को दो ऑटोमैटिक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं और फिलहाल बदमाशों से पूछताछ जारी है।

Exit mobile version