Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दून में कर्फ्यू के दौरान गढ़वाल परिक्षेत्र उपमहानिरीक्षक ने आज घंटाघर सहित अन्य जगहों का किया निरक्षण

Dehradun: The state police is continuously making its best efforts in view of the rising infection of Corona in the capital, Dehradun, while Deputy Inspector General of Police Neeru Garg (Garhwal enclave) today clocked Ghantaghar, Prince Chowk and Saharanpur Chowk during this Kovid curfew in the capital. During the inspection, the Deputy Inspector General encouraged the personnel on duty on one hand and on the other hand also instructed the Superintendent of Police to be strict due to the curfew.

देहरादून : राजधानी देहरादून में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य की पुलिस लगातार अपनी ओर से पूर्ण प्रयास कर रही है।वहीं राजधानी में लगे इस कोविड कर्फ्यू के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक नीरु गर्ग (गढ़वाल परिक्षेत्र) ने आज घंटाघर,प्रिंस चौक और सहारनपुर चौक का निरक्षण किया।आपको बता दें कि निरक्षण के दौरान उपमहानिरीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का जहां एक ओर हौसला अफजाई किया तो वहीं दूसरी ओर कर्फ्यू के चलते पुलिस अधीक्षको को सख्ती बरतने के भी निर्देश दिए ।

Exit mobile version