देहरादून – उत्तरखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागु है । वहीं कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए राज्य की पुलिस लगातार प्रयास कर रही है । वहीं जो भी लोग कोरोना कर्फ्यू को तोड़ने व अस्पताल उपकरणों की कालाबाजारी करते नजर आ रहा है , पुलिस द्वारा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है । बता दें, कि कोविड काल के दौरान संक्रमण रोकने एवं जनता की मदद हेतु 704 FIR दर्ज की गयी है । साथ ही कालाबाजारी एवं अन्य कार्यवाहियों के अन्तर्गत पुलिस द्वारा 25 मुकदमों में 36 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क न पहनने वालों के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही है ।