Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना काल में पत्रकारों ने चलाई “ना रहे कोई भूखा मुहिम”

Due to the Doiwala-Corona era, where all activities are closed, the same cultural programs are being organized. This is the link that TV journalists in Doiwala have today celebrating Hindi Journalism Day as a human service by distributing masks with potato, poori, pickle and water to the needy families who are living under the open sky on the streets with helpless families. helped. Rajkumar Agarwal, in charge of Uttarakhand TV Journalists Association, that on Hindi Journalism Day, every year we held a seminar on this day as well as honoring the outstanding people who helped the people by doing social service of the region, but this time of the Corona period Due to this, we have celebrated Hindi Journalism Day by postponing all programs and feeding poor helpless people. While doing human service on Hindi Journalism Day, share the mask, sanitizer in your area and appeal to the people, follow the official guide line of Kovid 19 and support the government in eliminating the corona by staying at home so that everything will be done soon. To be normal.

डोईवाला – कोरोना काल के कारण जहां सभी गतिविधियां बंद है तो वही बर्चुअल कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी ने आज डोईवाला में  टीवी पत्रकारो द्वारा  असहाय परिवारों के साथ सड़कों पर खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहें जरूरत मंद परिवारों को आलू,पूरी, अचार और पानी के साथ मास्क बांटकर हिंदी पत्रकारिता दिवस मानव सेवा के रूप में मनाते हुए लोगों की मदद की।

उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ के प्रभारी राजकुमार अग्रवाल कहां कि हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हम हर साल हम आज के दिन गोष्ठी आयोजित करने के साथ ही क्षेत्र के समाज सेवा कर लोगों की मदद करने वालें उत्कृष्ट  लोगों का सम्मान भी करते थे लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण सारे कार्यक्रम स्थगित कर गरीब असहाय लोगों को खाना खिलाकर हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया हैं।

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मानव सेवा करते हुए अपने अपने क्षेत्र में मास्क, सेनेटाइजर बांटे और लोगों से अपील करते हुए कहां की कोविड 19 की सरकारी गाइड लाइन का पालन करें और घरों पर रहकर कोरोना को खत्म कराने में सरकार का सहयोग दे ताकि जल्द सभ कुछ सामान्य हो सकें।

 

Exit mobile version