डोईवाला – कोरोना काल के कारण जहां सभी गतिविधियां बंद है तो वही बर्चुअल कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी ने आज डोईवाला में टीवी पत्रकारो द्वारा असहाय परिवारों के साथ सड़कों पर खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहें जरूरत मंद परिवारों को आलू,पूरी, अचार और पानी के साथ मास्क बांटकर हिंदी पत्रकारिता दिवस मानव सेवा के रूप में मनाते हुए लोगों की मदद की।
उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ के प्रभारी राजकुमार अग्रवाल कहां कि हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हम हर साल हम आज के दिन गोष्ठी आयोजित करने के साथ ही क्षेत्र के समाज सेवा कर लोगों की मदद करने वालें उत्कृष्ट लोगों का सम्मान भी करते थे लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण सारे कार्यक्रम स्थगित कर गरीब असहाय लोगों को खाना खिलाकर हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया हैं।
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मानव सेवा करते हुए अपने अपने क्षेत्र में मास्क, सेनेटाइजर बांटे और लोगों से अपील करते हुए कहां की कोविड 19 की सरकारी गाइड लाइन का पालन करें और घरों पर रहकर कोरोना को खत्म कराने में सरकार का सहयोग दे ताकि जल्द सभ कुछ सामान्य हो सकें।