Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Duly Subscribed To The Party : सुनीता बाजवा को पार्टी ज्वाईन करवाते ही पूरे यूएस नगर में झाडू फेरेगी आप

Duly Subscribed To The Party

Duly Subscribed To The Party

Duly Subscribed To The Party : उत्तराखंड तराई के बडे किसान नेता जगतार बाजवा और सुनीता बाजवा ने दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हाथों आप पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण करने के बाद बाजपुर समेत पूरे तराई क्षेत्र में आप पार्टी की जीत को और मजबूत कर दिया है। आप पार्टी के मास्टर स्ट्रोक से जहां सुनीता टम्टा बाजवा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है तो दूसरी ओर पूरी तराई में अब बीजेपी और कांग्रेस के आगे सियासी संकट भी खडा हो गया है। उन्होंने आप पार्टी के कैंपेन कमेटी अध्यक्ष दीपक बाली के साथ मंगलवार देर शाम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करते हुए आप पार्टी की सदस्यता ली।

Duly Subscribed To The Party : कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता रही सुनीता बाजवा

आप प्रवक्ता समित टिक्कू ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही महिला विरोधी रही है। उन्होंने कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता रही सुनीता बाजवा की भी अनदेखी की है। कांग्रेस ने उन लोकतंत्र के हत्यारों को टिकट देने का काम किया है जिनकी वजह से लोकतंत्र 2016 में शर्मसार हुआ। समित ने बताया कि आप पार्टी हमेशा से ही मातृशक्ति का सम्मान करती आई है। उन्होंने आगे बताया कि डूबता जहाज बन चुकी कांग्रेस ने जहां सुनीता बाजवा की अनदेखी की तो आप ने सुनीता का सम्मान करते हुए उन्हें हाथों हाथ पार्टी में ले लिया है। सुनीता बाजवा 2017 में विधानसभा चुनाव लड चुकी हैं और उन्हें 42329 मत हासिल हुए थे।

Duly Subscribed To The Party : किसान आंदोलन में बहुत बडी भूमिका रही

उनके पति जगतार बाजवा एक किसान नेता हैं और दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान उनकी किसान आंदोलन में बहुत बडी भूमिका रही है। बाजवा परिवार के आप पार्टी में आने से जहां सिख समुदाय आप पार्टी से जुडेगा वहीं लाखों किसानों का सीधा साथ भी आप पार्टी को मिलने जा रहा है। सुनीता बाजवा और जगतार बाजवा के आने से पूरे यूएस नगर में आप पार्टी काफी मजबूत हुई है। आप पार्टी ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों के साथ खडे होकर तीनों बिलों का लगातार विरोध किया था जिस दौरान आप के नेता दिल्ली बाॅर्डर समेत प्रदेश के कई किसान सम्मेलनों में किसानों का समर्थन करने पहुंचे।

Duly Subscribed To The Party : हमारे संकल्प पत्र में किसानों के लिए कई गारंटियां मौजूद

उन्होंने आगे बताया कि हमारे संकल्प पत्र में किसानों के लिए कई गारंटियां मौजूद हैं जिनमें हमने किसानों को आप की सरकार बनने पर गेंहूं धान की फसल पर प्रति क्वींटल 2500 रुपये देने का वादा किया, गन्ना किसानों को 400 रुपये प्रति क्वींटल पैसा दिया जाएगा,किसानों के बिजली के सभी बिल माफ किए जाएंगे,किसानों को फसल बीमा के रुप में दिल्ली की तर्ज पर प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये समेत एमएसपी,कर्जा माफ जैसे महत्वपूर्ण वादे किए गए हैं।

Duly Subscribed To The Party : आप पार्टी ने उन्हें उचित सम्मान दिया

वहीं सुनीता बाजवा ने कहा कि आप पार्टी ने उन्हें उचित सम्मान दिया है और वो आप पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करती हैं। उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने दल बदलुओं पर भरोसा जताया है। लेकिन अबकी बार जनता ऐसे नेताओं को माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अबकी बार प्रदेश में प्रचंड बहुमत से आप की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस और बीजेपी अब आप की आंधी के आगे टिक नहीं पाएंगे।

Exit mobile version