Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

रक्षामंत्री बोले प्रधानमंत्री के कारण ही पूरी दुनिया कोविड संकट में भारत की मदद कर रही है

Defense Minister Rajnath Singh while addressing the media in Lucknow said that it is a result of the efforts of the Modi government at the Center that today when countries of India are facing the crisis of Kovid, countries around the world are coming forward to help India. . He said that Prime Minister Narendra Modi has taken Kovid as a challenge and every effort is being made to control it. Defense Minister Rajnath Singh on Tuesday inspected the 255-bed hospital in Lucknow with the help of HAL and the 550-bed hospital with the help of DRDO. He was accompanied by Chief Minister Yogi Adityanath on this occasion. He appreciated the state government and said that Uttar Pradesh government has shown the readiness to face the challenge of Kovid-19. The less he is praised, the less. He further added that there can be flaws in anyone but it is also true that the lapse will be from the one who will do the work. He said that the World Health Organization has also appreciated the efforts of the Uttar Pradesh government for controlling Kovid-19. Which is not a small thing. The challenge of Kovid-19 is being faced by the state government with full responsibility.

उत्तरप्रदेश – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह केंद्र की मोदी सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज जब भारत में कोविड का संकट गहरा रहा है तो भारत की मदद करने के लिए दुनिया भर के देश आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड को एक चुनौती की तरह लिया है और इसे नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में एचएएल की मदद से तैयार किए गए 255 बेड के अस्पताल और डीआरडीओ की मदद से तैयार किए गए 550 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।उन्होंने प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की चुनौती का सामना करने में जितनी तत्परता दिखाई है। उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने आगे जोड़ा कि खामियां किसी में भी हो सकती हैं पर यह भी सच है कि चूक उसी से होगी जो कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की है। जो कि छोटी बात नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की चुनौती का पूरी जिम्मेदारी से सामना किया जा रहा है।

Exit mobile version