Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

व्यापारियों के विरोध के चलते, तीरथ सरकार ने S.O.P में किया संशोधन, जाने क्या कुछ है खास

Dehradun – Due to the opposition of the traders, the Tirath government has amended the S.O.P issued. Food packaging shops, readymade garments, tailor shops, dry cleaners and eyeglasses shops, cycle stores, industrial machinery, motor parts shops, utensils shops, hosiery electronics, hardware software shops. Designing hardware paints, sanitary stores, carpenters, furniture shops are allowed to remain open from 8:00 am to 1 pm on June 8 and June 11. Along with this, cargo vehicles will be allowed to download all material loads and daily (24 X7) loading and unloading of goods from godowns of all wholesaler retailer shops are also allowed. In fact, on Sunday, the Uttarakhand government had issued a new S.O.P, extending the period of Corona Curfew. But with this new S.O.P the businessman of Dehradun was looking very angry. Due to which the Tirath government has amended the S.O.P.

देहरादून –  व्यापारियों के विरोध के चलते तीरथ सरकार ने जारी की गई S.O.P में संशोधन कर दिया है । राज्य सरकार दारा किए गए इस संशोधन में खाद्य पैकेजिंग की दुकानें, कपड़ा रेडीमेड, दर्जी की दुकानें, ड्राई क्लीनर्स और चश्मे की दुकानेंह, साइकिल स्टोर, औद्योगिक मशीनरी, मोटर पार्ट्स की दुकानें, बर्तन की दुकानें, होजरी इलेक्ट्रॉनिक्स,  हार्डवेयर सॉफ्टवेयर की दुकानें वेब डिजाइनिंग हार्डवेयर पेंट्स, सैनिटरी स्टोर, कारपेंटर, फर्नीचर की दुकानें 8 जून और 11 जून को सुबह 8:00 से 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति है। इसी के साथ मालवाहक वाहनों को सभी सामग्री लोड डाउनलोड करने की अनुमति होगी और समस्त होलसेलर रिटेलर दुकानों के गोदामों के सामान की भी लोड करने उतारने की दैनिक रुप से (24 X7) अनुमति है।

दरअसल बीते रविवार को उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ़्यू की अवधि को बढ़ाते हुए नई S.O.P जारी की गई थी । लेकिन इस नयी S.O.P से देहरादून के  व्यापारी काफी नाराज नजर आ रहा था । जिसके चलते तीरथ सरकार ने S.O.P में संशोधन किया है ।

Exit mobile version