Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में चौथे नंबर पर आ गया है आपका “उत्तराखंड”

Corona epidemic is showing its terrible form in the state of Uttarakhand including the country. At present, the number of active cases in the state is 48319. Although this number is less according to the cities, in Uttar Pradesh, this number is more than three lakhs, whereas in Delhi, more than 97 thousand cases have been reported on the previous day. But the thing to note is that If you look at Corona infected cases per lakh population, then Uttarakhand is far ahead of the state capital Delhi. Yes, only three states are ahead of Uttarakhand in active cases per one lakh population. The point to note is that lockdown is in force in two of these three states. Let us tell you that thousands of active cases are coming up in the state of Uttarakhand every day. So the death toll in the state also seems to be increasing. Talking about the last Friday, let us know that yesterday more than 5 thousand new cases of corona were reported, then 122 people died there.

देहरादून : देश सहित उत्तराखंड राज्य में कोरोना महामारी अपना भयानक रुप दिखा रही है । प्रेदश में इस समय एक्टिव केस की संख्या 48319 बताई जा रही है । हालांकि ये संख्या शहरो के हिसाब से कम है , उत्तर प्रदेश में यह संख्या तीन लाख से ज्यादा  तो वहीं दिल्ली में बीते दिन 97 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है । लेकिन गौर करने वाली बात यह है कियदि प्रति लाख जनसंख्या पर कोरोना संक्रमित मामलों के आधार पर देखें तो उत्तराखंड राज्य राजधानी दिल्ली से काफी आगे है । जी हां प्रति एक लाख आबादी पर सक्रिय मामलों में केवल तीन राज्य उत्तराखंड से आगे हैं । ध्यान देने वाले बात यह है कि इन तीन राज्यों में से दो में लॉकडाउन लागू है ।आपको बता दें, कि उत्तराखंड राज्य में दिन प्रतिदिन हजारों की संख्या में सक्रिय मामले सामने आ रहे है । तो वहीं राज्य में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता नजर आ रहा है । बीते शुक्रवार की बात करें तो बता दें, कि कल 5 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए थे , तो वहीं 122 लोगो की मौत हुई थी ।

Exit mobile version