देहरादून : देश सहित उत्तराखंड राज्य में कोरोना महामारी अपना भयानक रुप दिखा रही है । प्रेदश में इस समय एक्टिव केस की संख्या 48319 बताई जा रही है । हालांकि ये संख्या शहरो के हिसाब से कम है , उत्तर प्रदेश में यह संख्या तीन लाख से ज्यादा तो वहीं दिल्ली में बीते दिन 97 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है । लेकिन गौर करने वाली बात यह है कियदि प्रति लाख जनसंख्या पर कोरोना संक्रमित मामलों के आधार पर देखें तो उत्तराखंड राज्य राजधानी दिल्ली से काफी आगे है । जी हां प्रति एक लाख आबादी पर सक्रिय मामलों में केवल तीन राज्य उत्तराखंड से आगे हैं । ध्यान देने वाले बात यह है कि इन तीन राज्यों में से दो में लॉकडाउन लागू है ।आपको बता दें, कि उत्तराखंड राज्य में दिन प्रतिदिन हजारों की संख्या में सक्रिय मामले सामने आ रहे है । तो वहीं राज्य में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता नजर आ रहा है । बीते शुक्रवार की बात करें तो बता दें, कि कल 5 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए थे , तो वहीं 122 लोगो की मौत हुई थी ।