Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इलेक्ट्रिक तारों में करंट गुल हो जाने की वजह से 2 घंटे बीच में ही अटकी रही ट्रेन, काफी मशक्कत के बाद हुई रवाना

Doiwala-Gorakhpur Dehradun-bound train suddenly stopped at Doiwala railway station at 1:00 pm due to electric wire failure. Due to which hundreds of passengers aboard the train had to face a lot of trouble in the summer. OH E inspection vehicle inspected from Dehradun to Doiwala to find fault in electric wires. After much effort, managed to find the electric fault, after which the Gorakhpur Dehradun train left for Dehradun. Giving information, Station Master Praveen Yadav said that the train stood at Doiwala station from 1:00 am to 3:00 pm, while the train was dispatched after rectifying the electric fault between Lachhiwala Harrawala.

रिपोर्ट ज्योति यादव

डोईवाला – गोरखपुर देहरादून जाने वाली ट्रेन अचानक दोपहर 1:00 बजे इलेक्ट्रिक तारों में करंट गुल हो जाने से ट्रेन को डोईवाला रेलवे स्टेशन पर रुकना पड़ा । जिससे ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों को गर्मी में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा । इलेक्ट्रिक तारों की करंट का फाल्ट ढूंढने के लिए देहरादून से ओएच ई निरीक्षण यान ने डोईवाला तक निरीक्षण किया।  काफी मशक्कत के बाद इलेक्ट्रिक फाल्ट ढूंढने में कामयाब हुए जिसके बाद गोरखपुर देहरादून ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हुई । स्टेशन मास्टर प्रवीण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक ट्रेन डोईवाला स्टेशन पर खड़ी रही,  वहीं लच्छीवाला हररावाला के बीच इलेक्ट्रिक फाल्ट दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया ।

Exit mobile version