रिपोर्ट ज्योति यादव
डोईवाला – गोरखपुर देहरादून जाने वाली ट्रेन अचानक दोपहर 1:00 बजे इलेक्ट्रिक तारों में करंट गुल हो जाने से ट्रेन को डोईवाला रेलवे स्टेशन पर रुकना पड़ा । जिससे ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों को गर्मी में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा । इलेक्ट्रिक तारों की करंट का फाल्ट ढूंढने के लिए देहरादून से ओएच ई निरीक्षण यान ने डोईवाला तक निरीक्षण किया। काफी मशक्कत के बाद इलेक्ट्रिक फाल्ट ढूंढने में कामयाब हुए जिसके बाद गोरखपुर देहरादून ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हुई । स्टेशन मास्टर प्रवीण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक ट्रेन डोईवाला स्टेशन पर खड़ी रही, वहीं लच्छीवाला हररावाला के बीच इलेक्ट्रिक फाल्ट दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया ।