Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

स्मार्ट सिटी के चलते डीएम ने देर रात तक किया निरीक्षण

संवाददाता(देहरादून) : राजधानी दून में स्मार्ट सिटी निर्माण के हो रहे कार्यों का जायजा लेने औचक तरीके से जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव देर रात तक सडकों पर थे। निर्माण दाई एजेंसी से लेकर स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार अफसरों की जिलाधिकारी ने जमकर खबर ली। काम में देरी के साथ साथ जनता को कम से कम निर्माण कार्यों से असुविधा हो को जिलाधिकारी ने मुख्य एजेंडें में रखा था। जिलाधिकारी के कई सवालों का अधिकारी जवाब नही दे सके और बगले झांकने लगे। जिलाधिकारी ने नसीहत देते हुये जल्द से जल्द कार्यप्रणाली सुधारने की नसीहत भी दे डाली।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों के दौरान लोगों की सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। निरीक्षण से पहले जिलाधिकारी ने परियोजना की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके निर्देश दिए। बृहस्पतिवार शाम स्मार्ट सिटी कार्यालय में उन्होंने स्मार्ट रोड परेड मैदान सौंदर्यीकरण और वाटर सप्लाईआग्यूमेंटेशन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यों के दौरान आम लोगों और श्रमिकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। जहां भी काम चल रहा है, वहां बैरिकेडिंग कर सूचनार्थ बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर कोई कोताही नहींबरती जानी चाहिए। उन्होंने खुदाई और गड्ढ़ों को खुला न छोड़ने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने पानी व बिजली की लाइन में टूट- फूट होने पर दो घंटे के भीतर मरम्मत करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि तुरंत मरम्मत न होने की दशा में संबंधित विभागों को सूचना देते हुए बैरिकेडिंग की जाए। ज्यादातर लाइनें पुरानी होने के कारण आए दिन क्षतिग्रस्त हो रही हैं। उन्होंने त्योहारों को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इस दौरान यातायात का दबाव अधिक रहेगा, इसलिए सुरक्षा का ध्यान अवश्य रखा जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। बैठक में परियोजना से जुड़े अधिकारी व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version