Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निकाली पद यात्रा, सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता

Due to rising inflation and unemployment, former Chief Minister Harish Rawat took out a padyatra, hundreds of workers were present

जयोति यादव डोईवाला: गुरुवार 18 नवंबर को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारा लंगर हाल से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं गन्ने का उचित मूल्य घोषित करने को लेकर पैदल यात्रा निकाली गई।

पद यात्रा गुरुद्वारा लंगर हाल से शुरू हुई और  डोईवाला चौक से होते हुए गन्ना समिति में जाकर खत्म हुई। कांग्रेस द्वारा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर यात्रा निकाली गई जिसमे कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार किसान की मदद के लिए तैयार नहीं है आज के समय मे किसान खाद्य के मारा मारा फिर रहा है। इस यात्रा से सरकार पर दवाब बनाया बनेगा और किसानो को गन्ने का उचित मूल्य मिलेग।

कांग्रेस महिला सेवा दल अध्य्क्ष हेमा पुरोहित ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में पैदल यात्रा निकाली जा रही है। गूंगी बहरी भाजपा सरकार की आंखें खोलने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया। भाजपा सरकार सिर्फ चुनाव के समय लुभावने वायदे करती है परन्तु उनकी सरकार में महंगाई एवं बेरोजगारी आसमान छू रही है शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी यह सरकार असफल रही है।

इस दौरान पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल, जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, करतार नेगी, हेमा पुरोहित, गौरव मल्होत्रा, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल, युवा कांग्रेस अध्य्क्ष राहुल सैनी, राजीव खत्री, गोपाल शर्मा, सोनी कुरैशी, मधु थापा, सावन राठौर, मनोज नौटियाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version