Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जाखन–1 नदी ना खुलने से श्रमिकों में भुखमरी की स्थिति, वन विकास निगम की ओर से वितरण किया गया राशन

 

ज्योति यादव, डोईवाला। वन विकास निगम की ओर से शनिवार को खनन प्रभाग के जाखन-1 भोगपुर क्षेत्र में खनन श्रमिकों को राशन वितरण किया गया।
आपको बता दें कि विगत माह अक्टूबर 2022 से झाला (डेरा) बना कर खनन खुलने की प्रतीक्षा में निवास रत मजदूरों के सामने बिना कार्य के भुखमरी की स्थिति आ गई है। मजदूरों के पास काम का अभाव होने निगम की ओर से सहायतार्थ वितरण किया गया।

जिस खनन कार्य को बीते साल अक्टूबर में ही प्रारंभ होना था वह 4 माह पश्चात भी शुरू नहीं हो पाया।
जिससे दूर क्षेत्रों से आए खनन श्रमिक खनन शुरू होने के इंतजार में रुके हुए हैं मजदूर अन्यत्र जाने को मजबूर थे,जिन्हे खनन प्रभाग देहरादून द्वारा अल्प कालिक सहायतार्थ राशन दी गई, और कुछ दिन और रुकने हेतु अनुरोध किया।
निगम ने श्रमिकों के हितों को देखते हुए शनिवार को सभी मजदूरों को राशन वितरण किया विकास निगम के डीएलएम आनसिंह कांदली ने बताया कि करीब 100 श्रमिक जाखन नदी में रुके हुए हैं किन्ही कारणों के कारण अभी तक खनन शुरू नहीं हो पाया जिससे श्रमिक परेशान है इसी परेशानी को देखते हुए निगम की ओर से सभी 100 श्रमिकों को राशन मुहैया कराया गया।

Exit mobile version