
ज्योति यादव,डोईवाला
–आपको बता दें कि डोईवाला व आसपास के क्षेत्रों में रात भर बारिश की झडी से नदी नाले में पहली बार उफान देखा गया। यहां तक कि जौली ग्रांट एयरपोर्ट जलमग्न हो गया। एयरपोर्ट पर आवागमन भी बंद हो गया है।
डोईवाला की प्रमुख नदी जाखंन और विदालना मे पानी का स्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी जौली ग्रांट एयरपोर्ट के अंदर घुस गया।
इसी तरह डोईवाला से रानी पोखरी,ऋषिकेश की तरफ रानी पोखरी में निर्माणाधीन पुल के पास बना वैकल्पिक मार्ग बह गया। नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिस कारण ऋषिकेश डोईवाला मार्ग बहने के कारण बंद हो गया।