पिथौरागढ़ – प्रदेश में प्री मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है वही लगातार हो रही बारिश से स्थिति भयाभहा नजर आ रही है , भारी बारिश से राज्य में नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है । खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से है जहां दारमा व चौदस वैली को जोड़ने वाला धारचूला का कोंजेती पुल पानी के बहाव से पूरी तरीके क्षतिगस्त हो गया है। जिससे 35 गाँवो का सम्पर्क पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से पूरी तरीके से टूट गया है ।तो वहीं बेरीनाग हल्द्वानी मोटर मार्ग सेराघाट के पास भारी मलबा आने से बंद हो गया,जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले सारे मार्ग बंद हो चुके है । जिसमें थल मुनस्यारी मोटर मार्ग ,, चीन सीमा को जोडने वाला मोटर मार्ग पिथौरागढ़ चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिले की 50 सडकें भी बंद हो चुकी है ।