Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना के चलते नैनीताल हाई कोर्ट ने लिया अहम फैसला

The corona epidemic is wreaking havoc in the state of Uttarakhand. Growing continuously in the state. In view of this, the Nainital High Court of the state has issued important orders. Let us tell you that the Nainital High Court has extended the detention time of the state courts in view of the rising level of the corona. It is worth noting that now the court has extended the jail term to 17 May. Cleanliness and sanitization will be done in the court during this ban, which will be held till 17 May. Let us tell you that the Registrar General himself has given orders for this.

नैनीताल : उत्तराखंड राज्य में कोरोना महामारी बड़ी ही तेजी अपना कहर बरपा रही है । प्रदेश में लगातार बढ़ रहे । इसी को देखते हुए राज्य की नैनीताल हाई कोर्ट ने अहम आदेश जारी किए है । आपको बता दें , कि नैनीताल हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते स्तर को देखते हुए राज्य की अदालतो की बन्दी का समय बढ़ा दिया है । गौर करने वाली बात यह है कि अब कोर्ट की बन्दी का समय बढ़ा कर 17 मई तक कर दिया है । 17 मई तक होने वाली इस बन्दी के दौरान अदालता में साफ सफाई व सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाएगा । आपको बता दें, कि रजिस्टार जनरल ने खुद इसके आदेश दिए है ।

Exit mobile version