देहरादून – संविधानिक बाध्यता के चलते जहां सीएम तीरथ के सीएम पद की कुर्सी से उतरने की खबरें जोरों पर हैं तो वहीं समर्थकों द्वारा सीएम की दावेदारी की पेशकश की खबरें भी सामने आने लगी है। इसी क्रम में डा0 पीयूष कुमार पूर्व प्रदेश सचिव उत्तराखण्ड PCC ने कैंट विधायक हरबंस कपूर को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है ।
डा0 पीयूष कुमार पूर्व प्रदेश सचिव उत्तराखण्ड PCC
उन्होंने कहा कि आजकल समाचार पत्रों में आ रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 10 सितम्बर से पहले विधायक निर्वाचित होना है। लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 151 (क) के अन्तर्गत अब प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव सम्भव नही है। वहीं योग्यता को आधार मानते हुए देहरादून कैंट विधायक हरबंस कपूर को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए । डा0 पीयूष कुमार हरबंस कपूर लगातर 8वी बार विधायक चुने गए हैं, साथ ही वह पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके है, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड सरकार में मंत्री भी रहे हैं । लिहाज़ा इन सब को देखते हुए विधायक हरबंस कपूर को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए ।