Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

संवैधानिक बाध्यता के चलते सीएम की कुर्सी पर नज़र, अब इस विधायक को सीएम बनाने की उठी मांग

Dehradun - While the news of CM Tirath stepping down from the post of CM due to constitutional compulsion is in full swing, the news of supporters offering CM's claim has also started coming to the fore. In this sequence, Dr. Piyush Kumar, former State Secretary, Uttarakhand PCC has demanded that Cantt MLA Harbans Kapoor be made the Chief Minister. He said that nowadays it is coming in the newspapers that Chief Minister Tirath Singh Rawat has to be elected as MLA before September 10. Under Section 151 (a) of the Representation of the People Act, 1951, by-election is not possible in the state. On the other hand, considering the merit basis, Dehradun Cantt MLA Harbans Kapoor should be made the Chief Minister of the state. Dr. Piyush Kumar Harbans Kapoor has been elected MLA for the 8th consecutive time, as well as he has also been the Speaker of the Legislative Assembly in the past, has also been a minister in the Government of Uttar Pradesh and Uttarakhand. So in view of all this, MLA Harbans Kapoor should be made the Chief Minister of the state.

देहरादून – संविधानिक बाध्यता के चलते जहां सीएम तीरथ के सीएम पद की कुर्सी से उतरने की खबरें जोरों पर हैं तो वहीं समर्थकों द्वारा सीएम की दावेदारी की पेशकश की खबरें भी सामने आने लगी है। इसी क्रम में डा0 पीयूष कुमार पूर्व प्रदेश सचिव उत्तराखण्ड PCC ने कैंट विधायक हरबंस कपूर को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है ।

डा0 पीयूष कुमार पूर्व प्रदेश सचिव उत्तराखण्ड PCC

उन्होंने कहा कि आजकल समाचार पत्रों में आ रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 10 सितम्बर से पहले विधायक निर्वाचित होना है। लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 151 (क) के अन्तर्गत अब प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव सम्भव नही है। वहीं योग्यता को आधार मानते हुए देहरादून कैंट विधायक हरबंस कपूर को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए । डा0 पीयूष कुमार हरबंस कपूर लगातर 8वी बार विधायक चुने गए हैं, साथ ही वह पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके है, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड सरकार में मंत्री भी रहे हैं । लिहाज़ा इन सब को देखते हुए विधायक हरबंस कपूर को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए ।

Exit mobile version