अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में रविवार देर शाम पति नशे में धुत होकर घर पहुंचा। वहां किसी बात को लेकर पत्नी से बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्साए पति दयाकिशन ने पहले तो पत्नी बीना को लाठी से पीटा। बाद में उसे कुल्हाड़ी से काट डाला। सोमवार को जब लोगों को वारदात के बारे में पता चला तो वो सन्न रह गए। बीना और उसके पति दयाकिशन जोशी के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।
यह वारदात अल्मोड़ा के बिंता क्षेत्र में की है यहां बजेल खत्ते में 46 साल का दयाकिशन जोशी अपनी पत्नी बीना जोशी, तीन बच्चों और बुजुर्ग मां के साथ रहता था। रविवार को देर रात दयाकिशन ने पत्नी बीना की हत्या कर दी। घटना के समय दयाकिशन नशे में धुत था। उसका किसी बात पर पत्नी से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद आवेश में आकर दयाकिशन ने उसकी हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मौके से राजस्व पुलिस ने कुल्हाड़ी और डंडे भी बरामद किए हैं। फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। राजस्व पुलिस का मानना है कि वारदात को दयाकिशन ने अकेले अंजाम नहीं दिया है, उसके साथ कुछ और अभियुक्त भी हो सकते हैं।