उत्तराखंड

Drunk Took The Life Of A Young Man : नशे ने ली एक और युवक की जान..!

रिपोर्ट– ज्योति यादव

Drunk Took The Life Of A Young Man : डोईवाला- बीती रात डोईवाला के केशवपुरी बस्ती में 23वर्षीय युवक शुभम (गोलू) ने फंदे पर लटककर दी जान। पूरी जानकारी देते हुए आपको बता दें कि केशवपुरी बस्ती मे बीती रात 23 वर्षीय शुभम ने नशे की हालत में और नशा करने के लिए पत्नी खुशी से मादत पदार्थ का सेवन करने के लिए पेसो कि मांग करी। लेकिन पत्नी के मना करने के बाद पत्नी से नाराज और नशे की लत मे चूर शुभम ने फांसी लगाकर जान दी।

Drunk Took The Life Of A Young Man : ना सोच कर आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठाया

नशे के चलते युवक ने अपने परिवार के बारे में ,ना सोच कर आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठाया पूरा परिवार सदमे में है। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा , शुभम कि नशे की लत की वजह से परिवार को अपना एक जवान बेटा खोना पड़ा।
मृत युवक की बहन ने बताया कि मेरे भाई के मरने की वजह नशा है और केशवपुरी के लगभग हर घर में छोटे से बड़े हर वर्ग के व्यक्ति नशे का आदि है।

Drunk Took The Life Of A Young Man : डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुटी

उन्होंने शासन प्रशासन से अपील कि के नशे संबंधित सभी पदार्थों को खत्म किया जाना चाहिए जिससे और इसी घर में किसी के भाई, बेटे, पिता, पति की जान ना जाए। नशे के कारण डेढ़ वर्षीय पुत्र से उठा पिता का साया, पत्नी हुई विधवा और मां बाप का छिना बुढ़ापे का सहारा।
सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुटी…!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0