उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

नशा तस्कर पहुंचे अब पहाड़ो पर, उत्तरकाशी पुलिस के हत्थे चढ़े

संवाददाता(देहरादून) : राजधानी में बैठे नशा तस्कर पहाड़ो तक पहुंच बनाने लगे है।उत्तरकाशी एसपी पंकज भट्ट के निर्देशों का बड़ा असर हुआ है। दो शातिर तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया है . पंकज भट्ट , पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम मे क्षेत्राधिकारी बड़कोट महोदय के पर्यवेक्षण मे गत रात्रि में थाना मोरी पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष मोरी के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाकर जरमोला टॉप के पास से दो व्यक्ति अब्दुल लतीफ पुत्र कासिम निवासी छोटा भारूवाला थाना क्लेमेनटाउन देहरादून एवं इसरार पुत्र अख्तर निवासी ग्राम तेलीवाला थाना कोतवाली डोईवाला देहरादून को वाहन संख्या UP07K-1629 (मो0सा0) से 950 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मोरी पर एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1 -अब्दुल लतीफ पुत्र कासिम निवासी छोटा भारूवाला थाना क्लेमेनटाउन देहरादून।
2- इसरार पुत्र अख्तर निवासी ग्राम तेलीवाला थाना कोतवाली डोईवाला देहरादून।

बरामद माल- 950 ग्राम अवैध चरस

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1-श्री केदार सिंह चौहान- थानाध्यक्ष मोरी
2-कानि0 महादेव राणा-थाना मोरी
3-कानि0 लायबर सिंह- थाना मोरी

उक्त पुलिस टीम की सराहना करते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 1000 रु0 के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0