Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने  प्रेमचंद अग्रवाल से की शिष्टाचार भेंट

Dehradun - Drinking water Minister Bishan Singh Chufal today met Uttarakhand Assembly Speaker Premchand Agarwal at his official residence in Dehradun. On this occasion, a detailed discussion was held between the Speaker and the Drinking Water Minister on various schemes and topics related to drinking water in the state. . During the meeting, the Speaker discussed the topic related to drinking water connection for providing pure drinking water from tap to all the houses of the state under Jal Jeevan Mission. Aggarwal also discussed about getting the proposed drinking water schemes approved in his assembly constituency Rishikesh. The drinking water minister apprised the Speaker that under the Jal Jeevan Mission, 45 percent of the households in the state have been provided drinking water connections in the first phase and the work of the second phase is in progress. At the same time, discussions were also held between the Speaker of the Assembly and the Drinking Water Minister regarding the cases of corona infection in the state and the efforts being made for prevention.

देहरादून – पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से देहरादून स्थित उनके शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष एवं पेयजल मंत्री के बीच प्रदेश में पेयजल से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं विषयों पर विस्तृत में चर्चा वार्ता हुई।

भेंट वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के सभी घरों में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु पेयजल कनेक्शन संबंधित विषय पर चर्चा की।वहीं अग्रवाल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में प्रस्तावित पेयजल योजनाओं को स्वीकृत कराये जाने को लेकर भी चर्चा वार्ता की।पेयजल मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पहले चरण में प्रदेश के 45 फ़ीसदी घरों को अभी तक पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है एवं दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है । वहीं इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं पेयजल मंत्री के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों और  रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर भी चर्चा की गई।

 

 

 

 

 

Exit mobile version